हिंदी साहित्य प्रश्नोत्तरी (साहित्य सवाल-जवाब) - भाग 1, Hindi Sahitya Question And Answer
परीक्षाओं में अक्सर हिंदी साहित्य से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को प्रस्तुत किया गया है। इस भाग में हिंदी साहित्य के 15 महत्वपूर्ण सवालों और उनके जवाबों को देखेंगे।
***
सवाल: हिंदी के किस समाचार-पत्र में ‘खड़ीबोली’ को ‘मध्यदेशीय भाषा’ कहा गया है?
जवाब: बनारस अखबार
सवाल: आधुनिक युग की मीरा किसे कहा जाता है?
जवाब: महादेवी वर्मा
सवाल: कादंबरी के लेखक कौन हैं?
जवाब: बाणभट्ट
सवाल: वीरगाथा काल के सर्वश्रेष्ठ कवि कौन माने जाते हैं?
जवाब: चन्दबरदाई
सवाल: साहित्यकार ‘अज्ञेय’ का पूरा नाम क्या है?
जवाब: सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
सवाल: हिन्दी कविता को छंदों की परिधि से मुक्त कराने वाले कौन थे?
जवाब: सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
सवाल: 'चिंतामणि' के रचयिता कौन हैं?
जवाब: रामचन्द्र शुक्ल
सवाल: कवि भूषण किस रस के कवि थे?
जवाब: वीर रस
सवाल: हिन्दी पत्रिका 'कादम्बिनी' के संपादक कौन हैं?
जवाब: राजेन्द्र अवस्थी
सवाल: 'अशोक के फूल (काव्य संग्रह)' के रचनाकार कौन हैं?
जवाब: हजारी प्रसाद द्विवेदी
सवाल: 'हार की जीत (काहानी)' के कहानीकार कौन हैं?
जवाब: सुदर्शन
सवाल: जिंदगी नामा किसकी रचना है?
जवाब: कृष्णा सोबती
सवाल: किशोरी लाल गोस्वामी कृत 'इंदुमती' नामक कहानी सर्वप्रथम कब और कहाँ प्रकाशित हुई?
जवाब: सन् 1900 ई. में, सरस्वती में
सवाल: रीतिकाल का वह कौन-सा कवि है, जो अपनी मात्र एक कृति से हिंदी साहित्य में अमर हो गया?
जवाब: बिहारी
सवाल: किस काल को स्वर्णकाल कहा जाता है?
जवाब: भक्ति काल
No comments: